फाइजर ने भारत सरकार से अपने कोविद-19 रोधी वैक्सीन के लिए मंजूरी मांगते हुए बताया है कि उनकी वैक्सीन 12 साल और इससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए सुरक्षित और काफी प्रभावी है।फाइजर कंपनी ने यह भी कहा है कि भारत में फैले संक्रमण पर भी यह काफी प्रभावी है। कंपनी ने यह भी बताया है कि टीके को 2-8 डिग्री तापमान पर एक महीने तक स्टोर किया जा सकता है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइजर ने भारत में अपने कोविड-19 वैक्सीन को जल्दी पेश करने को लेकर उसकी प्रभाविता, परीक्षण का पूरा ब्योरा साझा किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन, अन्य देशों से मिली मंजूरी की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है।
फाइजर जुलाई से अक्टूबर के बीच भारत को 5 करोड़ डोज उपलब्ध कराने को तैयार है और कंपनी क्षतिपूर्ति सहित कुछ मामलों में छूट चाहती है। फाइजर ने सरकार से कई दौर की बातचीत की है। इसी सप्ताह हुई बातचीत में कंपनी ने दूसरे देशों और WHO से मिली मंजूरी के बारे में जानकारी देते हुए वैक्सीन के प्रभाव को लेकर ताजा रिपोर्ट्स पेश किए हैं।
एक खबर के अनुसार फाइजर की ओर से बताया, ”भारत और दुनियाभर में मौजूदा स्थिति सामान्य नहीं है और इसलिए इससे निपटने की प्रक्रिया भी सामान्य नहीं होनी चाहिए।” भारत में वैक्सीनशन की अभियान मध्य जनवरी में हुआ था और अब तक 20 करोड़ से अधिक डोज लगाए गए हैं। देश में अब तक तीन वैक्सीन को आपातकालीन मंजूरी मिली है। हालांकि, अधिकतर राज्य वैक्सीन की कमी का आरोप लगाकर केंद्र सरकार से इसकी आपूर्ति बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
Read Also-
Corona virus की तीसरी लहर का कहर बच्चों पर नही पड़ेगा ज्यादा असर,केंद्र ने कहा।