आज की मतलबी दुनिया मे जहां लोग एक दूसरे को पीछे धकेलने में लगे है व लोगों के मन मे दूसरों के लिए सिर्फ ईर्ष्या व घृणा भरी है ऐसे में सिर्फ माता पिता ही केवल दो शख्श है जो आपको अपने से भी ज्यादा प्यार करते हैं।दुनिया मे यदि किसी का प्रेम सबसे निस्वार्थ है तो वो हमारे माता पिता का है ।वैसे तो हमारा हर दिन अपने माता पिता को समर्पित होना चाहिए लेकिन फिर भी हर साल मातृ दिवस व पितृ दिवस(Father’s Day) मनाया जाता है ताकि जो लोग अपने काम चलते आने माता पिता से दूर रहते है या फिर बहुत व्यस्थ रहते हो तो वो भी अपने माता पिता के साथ समय बिता सके व उनको खुश कर सकें।
कब मनाया जाता है पितृ दिवस?
पितृ दिवस हर वर्ष जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता ताकि हम अपने पिता जो कि पूरी दुनिया से हमारे लिए लड़ सकता है उनके प्रति सम्मान व प्यार प्रकट कर सकें।वो एक पिता ही तो है जिसके साय में एक बच्चा हमेशा सुरक्षित रहता है,वो पिता ही तो है जो बच्चे के सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता है और वो पिता ही तो है जो अपने सख्त स्वभाव से हमे एक अच्छा और सभ्य इंसान बनाता है।माता और पिता दोनों की हम सबके जीवन मे बहुत खास जगह होती है और उन्हें सदैव खुश रखना हमारी जिम्मेदारी ही नही बल्कि हमारे कर्तव्य भी है।
Read Also:
भारत के पहल मेडिकल ड्रोन का ट्रायल शुरू,दवाइयों से लेकर वैक्सीन की करेगा डिलीवरी