पाकिस्तान की एक बार फिर से हुई इंटरनेशनल बेज़्ज़ती,अमेरिका सहित कई देशों ने वापस लौटाए पाकिस्तान के आम

पाकिस्तान ने लगता है अपनी बेज़्ज़ती कराने की कसम खा ली है और वो बार बार अपनी बेज़्ज़ती कराने से बाज़ नहीं आता।पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी इंटरनेशनल बेज़्ज़ती करवा ली है और उसके द्वारा उपहार स्वरूप भेजे गए आमों को कई देशों ने वापस कर दिया।खैर ये पाकिस्तान के लिए कोई बड़ी बात नहीं क्योंकि पाकिस्तान कई बार बाकी के देशों से लताड़ कहा चुका है लेकिन इस बार पाकिस्तान को झटका उसके सदाबहार दिसत चीन की तरफ से मिला।

दरअसल पाकिस्तान ने अपनी मैंगो डिप्लोमेसी(Mango Diplomacy) के तहत उपहार स्वरूप अपने यहाँ के आम करीब 32 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भिजवाए थे।अब पश्चिमी देशों में आम की पैदावार तो होती नही है तो ऐसे में पाकिस्तान ने आने रिश्ते बाकी के देशों से सुधारने के लिए यह तकनीक अपनायी लेकिन यह रड़नीति बुरी तरह से विफल हो गयी और अमेरिका सहित कई देशों ने पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आमों को वापस लौट दिया।आश्चर्य की बात तो यह थी कि पाकिस्तान के सदाबहार दोस्त चीन ने भी पाकिस्तान के आमों के तोहफे को लताड़ दिया।

क्या है पाकिस्तान की मैंगो डिप्लोमेसी?

पाकिस्तान को सबसे बेवजह भिड़ने की आदत है फिर चाहे उसका या उसकी अवाम का नुकसान ही क्यों न हो रहा हो।पाकिस्तान ने अपनी कट्टरपंथी विचारधारा,भारत जैसे देश के साथ शत्रुता और आतंकवाद का साथ निभाने के कारण न जाने कितने देशों से दुश्मनी मोल ली फिर चाहे वो देश पाकिस्तान के मददगार व शुभचिंतक ही क्यों न हो।पाकिस्तान कर फ्रांस और सऊदी अरब से बिगड़ते रिश्ते उसकी इसी मानसिकता को दर्शाते हैं ।

अब दुश्मनी तो मोल ले ली लेकिन अब खाएं क्या पैसा तो है नही।अपनी देश को चलाने के लिए पाकिस्तान के पास फूटी कौड़ी तक नही है और इसलिए पाकिस्तान ने एक और कॉमेडी शुरू की जिसका नाम है मैंगो डिप्लोमेसी।अब मैंगो डिप्लोमेसी के अंतर्गत पाकिस्तान ने उन देशों को जिनसे उसके रिश्ते खराब हो चुके है जैसे फ्रांस,अमेरिका,सऊदी अरब आदि को अपने यहाँ के आम उपहार स्वरूप भिजवाए ताकि रिश्तों में थोड़ी कड़वाहट कम हो सके लेकिन हो गया इसका उल्टा और एक बार फिर से इंटरनेशनल बेज़्ज़ती का करना पड़ा सामना।

भारत है दुनिया का सबसे बड़ा आमों का निर्यातक देश

भारत के आम पूरी दुनिया मे पसंद किया जाते हैं फिर चाहे वो अमेरिका हो,चीन हो या रूस।भारत दुनिया का सबसे बड़ा आमों का निर्यातक देश है और पूरी दुनिया भारत के आमों की दीवानी है।

Read Also

चीन के अरबपतियों को पीछे छोड़ भारत के अम्बानी और अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्श

Delhi Bureauhttps://www.mpnews.live
At Mpnews.live you can read all breaking news in Hindi very easily.Mpnews, Corona Updates, Jobs, Horoscope, Editor's choice & politics are the best sections here to read and stay connected with the latest what's going on nowadays.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,042FansLike
3,750FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles