HomeBharatडेल्टा प्लस पूरी दुनिया के लिए खतरा, WHO ने दुनिया को दी...

डेल्टा प्लस पूरी दुनिया के लिए खतरा, WHO ने दुनिया को दी चेतावनी

डेल्टा प्लस पूरी दुनिया के लिए खतरा, WHO ने दुनिया को दी चेतावनी

भारत मे दूसरी लहर लाने वाले डेल्टा वैरिएंट(delta variant) के नए स्वरूप डेल्टा प्लस(delta plus) ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है।डेल्टा वैरिएंट द्वारा लाई गई कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में जो भीषड़ तबाही मचाई है उसकी पूरी दुनिया गवाह है।लाखों लोगों ने अपनी जान गवां दी कोरोना की दूसरी लहर ने व आज भी इससे ठीक हुए कई लोग कोई न कोई बीमारी से झूझ रहे हैं।अब डेल्टा वैरिएंट तक तो ठीक ठीक था लेकिन अब डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

अभी कुछ हफ्तों पहले ही डेल्टा वैरिएंट के नए स्वरूप डेल्टा प्लस की खोज हुई थी।अब जब डेल्टा वैरिएंट इतना खतरनाक था तो डेल्टा प्लस कितना ज्यादा खतरनाक होगा इसकी कल्पना भी नही की जा सकती।धीरे धीरे कोरोना के इस नए वैरिएंट ने भारत समेत दुनियाभर में अपने पाँव पसारने शुरू कर दिये है जिससे दुनियाभर के देश चिंतित हैं व एक बार फिर से डर का माहौल बनने लगा है।

WHO ने डेल्टा प्लस को लेके दुनिया को दी चेतवानी

विश्व स्वास्थ्य संगठन(World Health Organization) यानी WHO ने दुनियाभर के देशों को कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेके चेतावनी दी है।जाहिर है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट ले कई मामले दुनियाभर से सामने आ रहे हैं और WHO समेत दुनियाभर के देश इसको लेके चिंतित है व अलर्ट पर हैं।इसी को लेके WHO प्रमुख ने कहा कि अब तक दुनियाभर में जितने भी कोरोना के वैरिएंट मिले हैं उनमें से डेल्टा प्लस सबसे ज्यादा खतरनाक है।उनका कहना है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट बाकी के सभी वैरिएंट्स से कहीं ज्यादा संक्रामक है व अब तक 85 देशों में इसकी पहचान हो चुकी है।उन्होंने आगे कहा कि यह वैरिएंट उन लोगों पर जल्दी अटैक करता है जिन्होंने टीका(vaccine) नही लगवाया है व उनपर इसका गंभीर असर भी दिखता है।

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को किया अलर्ट

भारत मे भी डेल्टा प्लस वैरिएंट की पहचान हो चुकी है व धीरे धीरे इसने भारत मे भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।भारत मे अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट कम से कम 11 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में मिल चुका है व इसके मामले तेजी से बढ़ रहे है।केंद्र सरकार ने इसको लेके राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को अलर्ट कर दिया है व राज्यों को बेहद सावधानी व सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी है।

Read Also:

जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर हुए दो विस्फ़ोट, ड्रोन के जरिये आसमान से गिराया गया विस्फोटक

Mohit Agrawal
Mohit Agrawalhttps://www.mpnews.live
At Mpnews.live you can read all breaking news in Hindi very easily.Mpnews, Corona Updates, Jobs, Horoscope, Editor's choice & politics are the best sections here to read and stay connected with the latest what's going on nowadays.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular