सतना डकैत गौरी यादव गैंग का हार्ड कोर मेम्बर एवं 5000 रूपयें का ईनामी बदमाश गिरफतार दस्यू उन्मूलन अभियान के तहत थाना प्रभारी मझगवां द्वारा डेढ लाख रूपयें के ईनामी डकैत गौरी यादव गैंग के हार्डकोर मेम्बर भालचंद्र ऊर्फ भाईचन्द्र उर भल्ला उर्फ पाड़े यादव को पडमनिया तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया है।
डकैतभालचंद्र और डेढ़ लाख का इनामी डकैत गौरी यादव आपस मे चचेरे साला बहनोई है। इसी रिस्तेदारी के चलते आरोपी कई सालों से डकैत गौरी यादव के संपर्क मे रहता आया है एवं जब भी जंगल से लगे गांव पडमनिया, साडा, उंचामार, थरपहाड, मलगोसा आदि गांवों मे ठेकेदारों का काम, बीडी पत्ती,रोड निर्माण, जंगल विभागों के काम आदि चलने पर यह बदमाश डकैत गौरी यादव को सूचना देता था तथा अपने क्षेत्र मे बुलाकर उसको खाना पीना देकर संरक्षण देता था तथा ऐसें ठेकेदारों को डरा धमका कर काम बदं करवा कर काम चालू करवाने के ऐवज में रंगदारी वसूल कर डकैत को फंड पहुचाया करता था।
डकैत भालचंद्र यादव ने गौरी यादव गैंग के साथ मिलकर ग्राम जिल्लहा में रात करीबन 12-01 बजे सौखीलाल कोरी एवं अन्य 02 लोग को पकड कर जंगल तरफ तालाब में ले जाकर बंदूको के बट एवं लाठी डंडे से मारपीट किये थे तथा बीडी पत्ती तोडवाने एवं ठेकेदारी करने के ऐवज मे 50,000 रूपयें की मांग की थी जिस पर थाना मझगवां मे अपराध क्रमांक -38/2020 धारा 386,387 ता0हि0, 11/13 एडी एक्ट 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्व था उक्त अपराध में आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा 5000 रूपयें का ईनाम उदघोषित था।
बदमाश ने गौरी यादव गैंग के साथ मिल कर थाना बहिलपुरवा के दादरी जंगल मे फॉरेस्ट विभाग के चलने वाले काम को बंद करवा कर वन कर्मचारी के साथ मारपीट कर पैसों की मांग की थीं। जिसकी तलाश पूर्व से ही बहिलपुरवा पुलिस भी कर रही थी।
आपराधिक रिकार्ड
(1). उ.प्र. थाना बहिलपुरवा अप. क्र.- 03/21 धारा- 386, 3 53, 332, 504 ipc 11/14 ad act.
(2). थाना मझगवां अप. क्र.- 38/20 धारा- 387,387 ipc 25/27 आर्म एक्ट, 11/13 AD एक्ट.
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी मझगवां ओ.पी. सिंह , प्रआ भूपेन्द्र बागरी आरक्षक – इष्टदेव दीक्षित , अमित यादव , अर्पित त्रिवेदी , रणविजय कुमार, अनुज सिंह, पिन्टु कुमार ,अमित यादव