ट्विटर(Twitter) और भारत सरकार के बीच चल रही तनातनी किसी से छुपी नही है।भारत सरकार द्वारा लाये गए नए IT नियमों के पालन को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच कई दिनों से बयानबाज़ी चल रही है।ऐसे में अभी कुछ दिन पहले ही भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर की आलोचना करते हुए ट्विटर को चेतावनी दी थी कि यदि भारत मे आपको अपना व्यापार चलाना है तो भारतीय संविधान का और भारत सरकार द्वारा लाये गए सभी नियमों का पालन करना होगा।इसके बाद कल ट्विटर ने अपनी सारी हदें पार करते हुए रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक कर दिया।
रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को लेकर अमेरिकी नियमों का दिया हवाला
अब यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा कि ट्विटर ने यह कदम अमेरिका कानूनों के कारण उठाया है।जी हां दरअसल ट्विटर का कहना है कि रविशंकर प्रसाद का अकाउंट अमेरिका के ‘डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट’ के उल्लंघन के चलते ब्लॉक किया गया था।अब यह अजीब है कि ट्विटर ने अपना व्यापार तो भारत मे फैला रखा है,पैसा वो भारत से कमा रहा है लेकिन नियम और कानून अमेरिका के चला रहा है।हालांकि करीब एक घंटे बाद रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को अनब्लॉक कर दिया गया था।
लग सकता है ट्विटर पर बैन
ट्विटर की दादागिरी और मनमानी पूरी दुनिया ने देख रखी है फिर चाहे वो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मामला हो या नाइजीरिया के राष्ट्रपति का।ट्विटर हर जगह अपनी मनमानी चलाता है लेकिन भारत मे ट्विटर को ऐसा करना भारी पड़ सकता है।रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक करने के बाद ट्विटर की काफी आलोचना हो रही है और भारत सरकार भी अब से ट्विटर पर और सख्त होती दिखेगी।ऐसे में अब यदि ट्विटर ने जल्द से जल्द भारत के नियमों को नही माना तो ट्विटर पर बैन भी लग सकता है।
आपको बता दें कि इन नए IT नियमों का तो पहले कई अन्य विदेशी कंपनी जैसे व्हाट्सएप्प,फेसबुक,गूगल,आदि ने भी विरोध किया था लेकिन अंत मे इन सभी कंपनियों ने समय रहते भारत सरकार द्वारा लाये गए सभी नियमों को मान लिया था।लेकिन ट्विटर अपनी दादागिरी से बाज़ नही आया और अभी तक नियमों का पालन नहीं किया।बताते चलें भारत सरकार से विवाद के चलते ट्विटर को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है और भारत मे अब स्वदेशी एप्प KOO की भी लोकप्रियता बढ़ रही है।
Read Also:
गुजरात के आसमान में दिखी रहस्मयी रोशनी,UFO की तरफ लोग कर रहे इशारा