ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पायलटिंग में लापरवाही के चलते सस्पेंड पुलिस कर्मियों को माफ कर दिया है. सस्पेंड हुए सभी 9 पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया है.एसपी ललित शाक्यवार ने मंगलवार को पुलिसकर्मियों को बहाल किया.
दरअसल 20 जून को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नई दिल्ली से ग्वालियर की ओर जा रहे थे. जिले की सीमा में उनके लिए पायलेटिंग व फॉलो वाहन उपलब्ध कराए गए थे लेकिन सिंधिया की कार की गति अधिक होने से पुलिस की गाड़ियां पिछड़ गईं.
आईजी के निर्देश पर 9 पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड
इसके बाद पुलिस महकमे ने इस चूक को गंभीरता से लिया.
आईजी के निर्देश पर 9 पुलिस कर्मचारियों को 21 जून को सस्पेंड कर दिया गया था. मंगलवार को एसपी कार्यालय से जारी आदेश में एसआई शिवराज सिंह चौहान, एएसआई विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक बदन सिंह, सिपाही जितेंद्र सिंह, राकेश राठौर, संतराम व अनिल यादव समेत ड्राइवर थावर ठाकुर व रामबिहारी को बहाल कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में एक स्थानीय नेता ने पहल की है और सिंधिया ने इन पुलिसकर्मियों को माफ कर दिया है.
सिंधिया ने मंत्री बनते ही मध्य प्रदेश को दी बड़ी सौगात
हाल ही में मोदी कैबिनेट में हुए विस्तार के तहत सिंधिया को मोदी टीम जगह मिली. करीब डेढ़ साल बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई. ज्योतिरादित्य सिंधिया कोउड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. मध्य प्रदेश में ग्वालियर और चंबल के क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा माना जाता है.
मालूम हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड्डयन मंत्रालय का पदभार ग्रहण करने के बाद ही मध्य प्रदेश के लोगों को एक बड़ी सौगात दी. सिंधिया ने छोटे शहरों को महानगरों से जोड़ने के लिए UDAN स्कीम के तहत नई उड़ानों की घोषणा की थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश के लिए 8 नई उड़ानों को मंजूरी दी. इन उड़ानों का संचालन 16 जुलाई से शुरू हो गया है. इन उड़ानों में ग्वालियर-अहमदाबाद, सूरत-जबलपुर, ग्वालियर-पुणे, ग्वालियर-मुंबई फ्लाइट्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
Bhopal News:झाड़ियों में मिला 23 वर्षीय लड़की का शव, यौन शोषण की आशंका