पिछले साल भारत से सीमा पे उलझ कर चीन ने बहुत बड़ी गलती कर दी थी जिसकी कीमत चीन अभी तक चुका रहा है आगे भविष्य में भी चुकाता रहेगा।भारत अभी तक न जाने कितने अरब डॉलर का झटका चीन को दे चुका है और साथ ही चीन को भारतीय बाजार से पूरी तरह निकलने पर भी जुट चुका है।ना जाने कितनी चीनी कंपनियों को व उनके साथ किये गए सौदों को भारत ने विभिन्न छेत्रों से बाहर व रद्द कर दिया है।
अब ऐसा ही कुछ चीन की एक और कंपनी के साथ हुआ है।दरअसल भरतीया ओलिंपिक एसोसिएशन ने चीनी कंपनी को झटका देते हुए भारतीय खिलाड़ियों के लिए किट बनाने वाले सौदे से बाहर कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों की किट के लिए चीन की कंपनी Li-Ning के साथ करार किया था व हाल ही में किट को लॉन्च किया था जिसके बाद भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन की काफी आलोचना हुई जिसके बाद खेल मंत्रालय की ओर से भी Indian Olympic Association को कहा गया कि लोगों की भावना को देखते हुए इस टेंडर से चीनी कंपनी को दूर रखना चाहिए।
ऐसे में भारतीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और राजीव मेहता ने चीनी कंपनी Li-Ning की किट दरकिनार कर दिया।
अब ओलिंपिक में किस ब्रांड की किट पहनेंगे भारतीय खिलाड़ी?
इस फैसले के बाद भारतीय खिलाड़ी ओलिंपिक में चीनी कंपनी Li-Ning की किट नही पहनेंगे व नॉन ब्रांडेड किट के साथ मैदान में उतरेंगे।इसका कारण यह है कि अब ओलिंपिक में ज्यादा समय बचा नही है और Indian Olympic Association ने किसी और ब्रांड के साथ समझौता किया नही है।इसके साथ ही सभी का यही कहना है कि खिलाड़ी किट को लेकर न उलझें व अपनी ट्रेनिंग व सेहत पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें।इसके साथ ही भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन का कहना है कि हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों को वैक्सीनेट करवाना है।
Read Also-