भारत मे ऑनलाइन बिक्री व खरीददारी दिन दोगुनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रही है व ई कॉमर्स कंपनियां भारत मे नए नए ऑफर्स से ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ आकर्षित कर रहीं है।इसमें सबसे बड़ी भूमिका भारी भरकम छूट देनी वाली सेल व फ़्लैश सेल की होता है और इन्ही सेल की वजह से लाखों ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग की ओर खिंचे चले आते हैं।लेकिन फ़्लैश सेल के चाहने वालों और ई कॉमर्स कंपनियों के किये एक बुरी खबर आई है।दरअसल ऐसी खबर चल रही है कि भारत सरकार फ़्लैश सेल पर प्रतिबंध लगाने की सोच रही है।
क्या है पूरा मामला?
अभी दो दिन पहले सरकार की तरफ से कहा गया था कि वह ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी,गलत तरह से भारी छूट व मिस सेलिंग को रोकने के लिए नए कानून बनाने जा रही है और इसी को लेके कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री की तरफ से सुझाव भी मांगे गए थे।इसी के बाद से ये कयास लगाए जाने लगे कि भारत सरकार flash sale पर रोक लगा सकती है।
सरकार ने दिया स्पष्टीकरण
फ़्लैश सेल पर प्रतिबंध की खबरों के बीच सरकार ने अपना स्पष्टीकरण दिया है कि सरकार का फ़्लैश सेल और डिस्काउंट ऑफर्स पर रोक लगाने का कोई इरादा नही है।सरकार की ई कॉमर्स को लेके नए नियम सिर्फ इसलिए लाये जाएंगे ताकि ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पे flash sale की आड़ में ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी न हो सके व फर्जी कंपनियों पर रोक लगाई जा सके।सरकार ने साफ किया है कि हर सेल की जाँच नही होगी लेकिन जिस सेल के खिलाफ शिकायत मिलेगी उसके खिलाफ जाँच व करवाई दोनों होंगी।
Read Also-भारत की बेटी ने अमेरिका में लहराया परचम,राष्ट्रपति बाइडेन ने की जमकर तारीफ