कश्मीर सिर्फ आतंकी हमलों,मुठभेड़,पत्थरबाजी एयर हिंसा की घटनाओं को लेकर देशभर में चर्चित रहता था लेकिन धारा 370(Article 370) के हटने के बाद से जम्मू खासकर की कश्मीर से कई सुकून देने वाली खबरें सामने आती हैं।जम्मू कश्मीर अब तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है और वहां के लोग भी एक शांतिपूर्ण और खुशहाल जीवन शैली की तरफ जा रहें हैं।कश्मीर के एक छोटे से गांव से एक ऐसी की खबर सामने आई है जिससे कि बेहद सुकून मिलता है।दरअसल दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले का एक छोटे सा गांव हरी सब्जियों की खेती के कारण से पूरे देश में चर्चा के विषय बना हुआ है।
गांव में रह रहे सभी परिवार करते हैं हरी सब्जियों की खेती
कुलगाम(Kulgam) का वानीगुंड गांव एक छोटा सा गांव है और इस गांव में करीब 200 परिवार रहते हैं।तारीफ और आश्चर्य की बात यह है कि ये सभी 200 परिवार गांव में हरी सब्जियों की खेती करते हैं और इसी से ही अपनी आजीविका चलाते हैं।इसी वजह से इस गांव में हरी सब्जियों की खेती अच्छी खासी मात्रा में होती है।इस गांव के लोग विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती करते हैं जैसे ककड़ी, खीरा,फूलगोभी,शलगम आदि।
पूरे देश में होता है सब्जियों का निर्यात
यह गांव न सिर्फ कश्मीर में बल्कि भारत के कई राज्यों को हरी सब्जियों का निर्यात करता है।पिछले कुछ वर्षों में गांव के लोगों ने जो प्रयास किये हैं उसकी वजह से सब्जियों के उत्पादन में तेजी से वृद्धि हुई है और यही कारण है कि ये छोटा सा गांव अन्य राज्यों को भी सब्जियों का निर्यात करता है।ग्रामीणों के मुताबिक इस खेती से जुड़े सभी लोग अच्छा खासा कम लेते हैं और पिछले कुछ वर्षों में उत्पादन बढ़ने से प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि हुई है।गांव वाले जैविक खाद(Organic fertilizer) का भी उपयोग करते हैं जिससे उन्हें सब्जियों का अच्छा मूल्य मिलता है।इस दिनों की बात करें तो गांव में प्रतिदिन लगभग 30000 किलो खीरों का उत्पादन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
किसानों को सौगात:28 साल बाद भारत पाकिस्तान सीमा पर खेती कर सकेंगे किसान