भारत मे भले ही कोरोना के मामलों में गिरावट आई हो लेकिन अभी भी भारत पूरी तरह से कोरोना से मुक्त नही हुआ है और अभी भी कोरोना का खतरा भारत के ऊपर से टला नही है।भारत मे अभी भी कई जिलों में हालात पूरी तरह से सुधरे नहीं है और ऐसे में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से ऑक्सीजन की कमी की वजह से एक दुखद घटना सामने आयी है।
दरअसल कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा अगर किसी चीज की कमी थी तो वो ऑक्सीजन थी,ऑक्सीजन की कमी की वजह से ही भारत मे कई लोगों की जान चली गयी व हालात बेकाबू होते चले गए।हालांकि जैसे जैसे कोरोना के मामलों में कमी आयी है वैसे वैसे ऑक्सीजन का संकट भी लगभग खत्म हो गया है।ऐसे में आगरा से एक विचित्र घटना सामने आयी है जहां ऑक्सीजन की कमी से 22 मरीजों की मौत हो गयी।
क्या है पूरा मामला?
आगरा के एक निजी अस्पताल में एक मॉक ड्रिल(Mock Drill) का आयोजन हुआ जिसमें 5 मिनट के लिए ऑक्सीजन सप्लाई को बंद कर दिया गया।अब ऐसा बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने की वजह से 5 मिनट में ही 22 लोगों ने दम तोड़ दिया।इसको लेके उस अस्पताल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसके बाद ही ये बात ऊपर प्रशासन तक पहुंची।
क्या है आगरा के वायरल वीडियो का सच?
ऐसा दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में अस्पताल के संचालक ये कहते हुए दिखाई दे रहें है कि 26 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी की वजह से 5 मिनट के ऑक्सीजन सप्लाई को रोक दिया जाए इससे ये पता चलेगा कि क्या गंभीर मरीज जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन के बिना जीवित रह सकते हैं कि नहीं।जिले के DM ने जांच के आदेश दिए है साथ ही वायरल वीडियो का भी सच पता लगाया जा रहा है।
Read Also: